छत्तीसगढ़ में रोजगार पर फोकस: 20 महीने में 10 हजार सरकारी नौकरियां, आगे और भर्तियां

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दावा किया है कि उनकी सरकार ने पिछले 20 महीनों में 10 हजार सरकारी नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को बताया कि राज्य में भर्ती प्रक्रिया लगातार जारी है। आने वाले दिनों में पांच हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी, वहीं 700 प्राध्यापक और सह-प्राध्यापकों की भर्ती का रास्ता भी साफ हो गया है। उन्होंने कहा, “हम लगातार प्रदेश के बेटा-बेटियों को शासकीय नौकरी दे रहे हैं। नई उद्योग नीति लागू होने से राज्य में उद्योग-धंधों की स्थापना भी हो रही है, जिससे रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे।
पांच लाख रोजगार का लक्ष्य
राज्य के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने हाल ही में कहा था कि सरकार ने पांच साल में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। उनके मुताबिक, निवेश को आकर्षित करने की दिशा में सरकार को बड़ी सफलता मिली है।राज्य निर्माण के बाद पहली बार इतने कम समय में 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। कई उद्योगों की स्थापना पहले ही शुरू हो चुकी है, जिनसे हजारों लोगों को रोजगार मिला है। देवांगन ने कहा कि सरकार का फोकस सिर्फ निवेश पर नहीं, बल्कि रोजगार सृजन पर है, ताकि हर क्षेत्र में युवाओं को अवसर मिल सके।