पंजाब सरकार ने जताई तीर्थयात्रियों पर रोक की चिंता

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने नवंबर में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब जाने वाले सिख श्रद्धालुओं को लेकर भारत सरकार की पाबंदियों पर चिंता जताई है। राज्य सरकार का कहना है कि सुरक्षा कारणों का हवाला देकर तीर्थयात्रा पर रोक लगाना उचित नहीं है। केंद्र ने इस प्रतिबंध के लिए अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले और “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों का हवाला दिया है।
मान ने उठाए सवाल
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ नीतियां असल में दुश्मन देश के खिलाफ हैं या भारत के अपने ही लोगों के विरुद्ध। उन्होंने कहा कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेले जा सकते हैं, तो श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब और ननकाना साहिब जैसे धार्मिक स्थलों पर जाने से क्यों रोका जा रहा है।
मान ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों के साथ भारतीय फिल्मों में काम करने पर बार-बार विवाद खड़ा किया जाता है, जिससे न केवल कलाकार बल्कि निर्माता-निर्देशक भी नुकसान झेलते हैं। उनके अनुसार, इस तरह की विरोधाभासी नीतियां समझ से परे हैं और इन्हें लेकर सरकार को स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए।