Main Slideखेल

भारत के आनंदकुमार वेलकुमार ने रचा इतिहास, स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली। भारत के 22 वर्षीय आनंदकुमार वेलकुमार ने चीन में आयोजित स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय स्केटर बन गए हैं।वेलकुमार ने सीनियर मेन्स 1000 मीटर स्प्रिंट इवेंट में 1:24.924 सेकंड के समय के साथ फिनिश लाइन पार कर पहला स्थान हासिल किया और भारत को गौरवान्वित किया।

एक दिन पहले जीता था ब्रॉन्ज

इस ऐतिहासिक जीत से ठीक एक दिन पहले वेलकुमार ने 500 मीटर स्प्रिंट में 43.072 सेकंड का समय निकालकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। यह भारत का सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला पदक था। वहीं, जूनियर कैटेगरी में कृष शर्मा ने 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड जीतकर भारत की खुशियां दोगुनी कर दीं।

भारतीय स्केटिंग का नया अध्याय

आनंदकुमार वेलकुमार इससे पहले भी भारतीय स्केटिंग को गौरव दिला चुके हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने चीन के चेंगदू में आयोजित वर्ल्ड गेम्स में 1000 मीटर स्प्रिंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, जो रोलर स्पोर्ट्स में भारत का पहला पदक था। लगातार मिल रही इन उपलब्धियों ने भारत को स्केटिंग के वैश्विक नक्शे पर नई पहचान दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेलकुमार को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा “स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में सीनियर मेन्स 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले आनंदकुमार वेलकुमार पर देश को गर्व है। उनके धैर्य, गति और जज्बे ने उन्हें भारत का पहला वर्ल्ड चैंपियन बनाया है। उनकी सफलता अनगिनत युवाओं को प्रेरित करेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close