Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

मेरठ: सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान और प्रेमी साहिल के रिश्तों में दरार, जेल में बढ़ी दूरियां

मेरठ जिला जेल में बंद प्रेमी-प्रेमिका मुस्कान और साहिल के रिश्तों में खटास आ गई है। कभी एक-दूसरे के लिए “दो जिस्म एक जान” कहे जाने वाले दोनों अब एक-दूसरे से बातचीत तक नहीं कर रहे। जिस साहिल के साथ मिलकर मुस्कान ने पति सौरभ राजपूत की हत्या की थी, वही साहिल अब उससे दूरी बना रहा है।

प्रेम ने बनवाई थी हत्यारिन

मुस्कान और साहिल के बीच गहरा प्रेम संबंध था। दोनों के रिश्ते में सबसे बड़ी रुकावट था मुस्कान का पति सौरभ। दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या कर दी और शव को टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में भरकर सीमेंट से पैक कर दिया। इसके बाद दोनों हिमाचल घूमने भी गए। फिलहाल दोनों आरोपी सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद हैं।

जेल में टूटा भरोसा

जेल सूत्रों के मुताबिक मुस्कान को जब पता चला कि वह गर्भवती है, तो उसने इसे साहिल का बच्चा मानकर बेहद खुशी जताई। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। साहिल अपनी पैरवी के लिए निजी वकील कर चुका है और उसका परिवार नियमित रूप से उससे मिलने आता है। दूसरी ओर मुस्कान से न तो उसके मायके वाले मिलने आते हैं, न ही पैरवी करने के लिए कोई परिवारजन आगे आया है। इसी कारण पेशी के दौरान दोनों आमने-सामने होने पर भी बातचीत नहीं करते।

अकेली पड़ गई मुस्कान

जेल अधीक्षक वीरेश राज के अनुसार, अब दोनों के बीच खिंचाव साफ नजर आ रहा है। मुस्कान को उम्मीद थी कि साहिल उसका भी साथ देगा और अपने वकील से उसकी पैरवी कराएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिलहाल मुस्कान को सिर्फ सरकारी वकील मिला है। हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता ने उसका केस लड़ने की इच्छा जताई है।

छह माह की गर्भवती

मुस्कान फिलहाल 6 महीने की गर्भवती है। हर 15 दिन पर उसका स्वास्थ्य परीक्षण और अल्ट्रासाउंड हो रहा है। जेल सूत्रों का कहना है कि वह गर्भ में पल रहे बच्चे को साहिल का मान रही है। हालांकि सौरभ और साहिल—दोनों परिवारों की ओर से बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की कोई मांग अब तक सामने नहीं आई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close