Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

देहरादून में भारी बारिश का कहर, टपकेश्वर महादेव मंदिर जलमग्न

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। बारिश से तमसा नदी उफान पर आ गई, जिसके चलते प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर पानी में डूब गया।मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि सुबह 5 बजे से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा और पूरा मंदिर परिसर जलमग्न हो गया। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति कई वर्षों बाद देखने को मिली है। हालांकि मंदिर का गर्भगृह सुरक्षित है और अब तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

सीएम धामी ने जताई चिंता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात हुई अतिवृष्टि और उससे हुए नुकसान पर चिंता जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि सहस्त्रधारा क्षेत्र में कुछ दुकानों को नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुट गईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

स्कूलों में छुट्टी, प्रशासन की अपील

भारी बारिश को देखते हुए देहरादून जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। प्रशासन ने लोगों को बाढ़ व भूस्खलन के खतरे को देखते हुए सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिलों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। देहरादून में आज आसमान आंशिक रूप से बादल से घिरा रहेगा। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close