Main Slideराजनीति

तेजस्वी यादव समेत 4 नेताओं पर ठगी का आरोप, दरभंगा में FIR दर्ज

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर नया मामला दर्ज हुआ है। दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना में तेजस्वी यादव, RJD सांसद संजय यादव और महागठबंधन के दो अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

महिला ने लगाया ठगी का आरोप

गुड़िया देवी नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि “माई बहिन मान योजना” के तहत 2500 रुपये दिलाने का झांसा देकर उनसे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और हस्ताक्षर लिए गए। साथ ही 200 रुपये भी वसूले गए। थाना प्रभारी ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वायरल हो रहे वीडियो

सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें महागठबंधन नेताओं के कार्यकर्ताओं पर महिलाओं से फॉर्म भरवाने के नाम पर 200 रुपये लेने के आरोप लग रहे हैं।

क्या है ‘माई बहिन मान योजना’?

यह योजना बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले RJD नेता तेजस्वी यादव द्वारा घोषित की गई एक प्रस्तावित कल्याणकारी योजना है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता देकर आत्मनिर्भर बनाना और सामाजिक भागीदारी बढ़ाना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close