Main Slideराष्ट्रीय

संजय राउत ने भारत-पाकिस्तान मैच को बताया फिक्स, कहा- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हुआ एक हजार करोड़ रु का फायदा

नई दिल्ली। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना ही अपने आप में देश के साथ गद्दारी है। राउत ने सवाल उठाया कि भले ही भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया हो, लेकिन उन 25 महिलाओं की न्याय की मांग का क्या हुआ, जिन्हें शहीद माना गया था। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान को सीधे जवाब देने का मौका था, तब सरकार पीछे हट गई।

मैच को लेकर उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यह मुकाबला फिक्स था और इसमें लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपए का सट्टा खेला गया। राउत ने दावा किया कि इस मैच से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करीब एक हजार करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह भारत की सरकार परोक्ष रूप से पाकिस्तान को मज़बूत बना रही है।

संजय राउत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को घेरते हुए सवाल किया कि क्या उन्हें यह सब जानकारी नहीं है और क्या भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस सच्चाई से अनजान है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय टीम खुद पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के पक्ष में नहीं थी, लेकिन सरकार ने उन्हें मजबूर किया।

उद्धव गुट के नेता ने शिवसेना (शिंदे गुट) पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बाला साहेब ठाकरे जीवनभर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध करते रहे, लेकिन आज उनकी तस्वीर लगाकर राजनीति करने वाले नेता उसी का समर्थन कर रहे हैं। इसके साथ ही राउत ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ नेता राष्ट्रवाद पर भाषण देते हैं और दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ खेलते हैं, जो विरोधाभास दिखाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close