Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

अखिलेश यादव का ऐलान: 2027 यूपी चुनाव में प्रत्याशी चयन सिर्फ सर्वे के आधार पर

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। रविवार को बुलंदशहर और हापुड़ से आए सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में उन्होंने साफ कहा कि पार्टी का उम्मीदवार चयन केवल सर्वे के आधार पर होगा। उन्होंने स्पष्ट किया – “बिना सर्वे कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया जाएगा। जीतने की संभावना रखने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट मिलेगा।”

PDA समाज के अपमान का आरोप

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार लगातार पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (PDA) समाज का अपमान कर रही है। उन्होंने दावा किया कि जनता अब बदलाव चाहती है और 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

बीजेपी पर बेईमानी और ‘वोट चोरी’ का आरोप

सपा अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि आगामी चुनाव में भाजपा बेईमानी और वोट चोरी की कोशिश कर सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे भाजपा के हर षड्यंत्र पर नजर रखें।

“वोट बनाना, बचाना और गिनवाना ज़रूरी”

अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें पांच स्तरों पर काम करना होगा – “वोट बनाना, वोट बचाना, वोट डलवाना, वोट गिनवाना और पूरी प्रक्रिया पर नजर रखना।” उन्होंने जोर देकर कहा कि यही लोकतंत्र और संविधान को बचाने का रास्ता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close