Main Slideखेल

भारत-पाकिस्तान भिड़ंत से पहले बहिष्कार की मांग तेज, मैदान पर रोमांच बरकरार

नई दिल्ली। एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, लेकिन इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले बहिष्कार की मांग तेज हो गई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद चले सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर के कारण दोनों देशों के बीच रिश्ते और तनावपूर्ण हो गए हैं। यही वजह है कि इस बार दर्शकों का उत्साह कुछ फीका दिखाई दे रहा है। हजारों टिकट अब भी बिके नहीं हैं और अभ्यास सत्र में भी दर्शकों की संख्या कम रही।फैंस और सोशल मीडिया पर बहिष्कार की अपील के बावजूद दोनों टीमों ने एशिया कप में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। टूर्नामेंटों के रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है, लेकिन हर बार की तरह मुकाबले में रोमांच की कमी नहीं होगी।

रोहित-कोहली की गैरमौजूदगी, नए सितारों पर जिम्मेदारी

इस बार भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं होंगे, दोनों टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उनकी जगह जिम्मेदारी शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा बल्लेबाजों के कंधों पर होगी। टीम ने पिछले मैच में तीन स्पिनरों और एक तेज गेंदबाज के साथ जीत हासिल की थी। दुबई की पिच को देखते हुए यही रणनीति जारी रहने की संभावना है, हालांकि अर्शदीप सिंह को शामिल करने पर एक स्पिनर को बाहर बैठना पड़ सकता है।

भारत की ताकत बल्लेबाजी, पाकिस्तान के लिए चिंता बढ़ी

गिल, अभिषेक, सूर्यकुमार, संजू सैमसन, तिलक, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे भारत की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप हैं, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण पर भारी पड़ सकते हैं। पाकिस्तान की गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी जैसे दिग्गज हैं, लेकिन भारत का ऑलराउंड विभाग कहीं ज्यादा मजबूत माना जा रहा है।

संभावित प्लेइंग-11

भारत: शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close