बिहार चुनाव: तेजस्वी ने किया बड़ा ऐलान – 243 सीटों पर खुद लड़ूँगा

पटना/मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। चुनावी गठबंधनों में अभी सीट-बंटवारा तय नहीं हुआ है और एनडीए व विपक्षी इंडिया ब्लॉक के नेता सीट-शेयरिंग पर मंथन कर रहे हैं। इसी बीच महागठबंधन के बड़े नेता और राजद के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में एक जनसभा में बड़ा बयान दे कर राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया।
मुजफ्फरपुर के कांटी में आयोजित सभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार वे बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। मंच से उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, “तेज़स्वी संघर्ष करेगा मेरी आपसे विनती है कि मेरे नाम पर वोट दीजिए। मेरे चेहरे को देखकर वोट कीजिए। मैं बिहार को आगे ले जाऊँगा। तेजस्वी ने सभा में एनडीए सरकार पर तीखा हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में व्यापारी अगवा और हत्याओं की घटनाएँ सामने आ रही हैं और भ्रष्टाचार चरम पर है। उनका आरोप था कि “थाने से लेकर मुख्यालय तक गरीबों को लूटा जा रहा है” और बिहार के गरीब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशासन से त्रस्त हैं।
तेजस्वी ने गठबंधन के साथियों से एकजुटता की अपील करते हुए कहा कि सभी नेताओं को मिलकर चुनाव लड़ना होगा और वर्तमान सरकार, जिसे उन्होंने पिछले 20 सालों की गलती बताया, उसे हटाना आवश्यक है। उन्होंने साम्प्रदायिक हिंसा के आरोप भी लगाए और उसका विरोध जताया।राजनीतिक पटल पर अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि महागठबंधन की सीट-रणनीति किस तरह होगी और तेजस्वी के 243 सीटों पर सीधे चुनाव लड़ने के ऐलान का गठबंधन पर क्या असर होगा हालांकि इस बयान से दलों के बीच सीट-बंटवारे की बातचीत और तेज़ होने की उम्मीद है।