लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री गिरफ्तार, बैग से कारतूस बरामद

लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार तड़के सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से कारतूस मिलने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव निवासी 27 वर्षीय इरफान अहमद के सामान की तलाशी के दौरान 8 मिमी का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। एयरपोर्ट सुपरवाइजर की शिकायत पर पुलिस ने उसे मौके से हिरासत में लिया और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
लखनऊ में व्यक्ति ने जहर खाकर दी जान देने की कोशिश
उधर, लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास ला मार्टिनियर चौराहे पर शुक्रवार को एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस के अनुसार, बुलंदशहर निवासी अजय कुमार उर्फ धर्मेश कुमार (45) को उल्टियां करते हुए पाया गया और तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में अजय कुमार ने बिजली विभाग से लंबे समय से चल रहे विवाद को आत्महत्या की कोशिश की वजह बताया। उसका कहना है कि 2014 में उसकी आटा चक्की का ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने से जल गया था। नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद भी जल्द खराब हो गया और विभाग ने उस पर 70% लागत चुकाने का दबाव बनाया। आर्थिक तंगी के कारण वह भुगतान नहीं कर पाया और पिछले दस साल से उसका कारोबार बंद पड़ा है।पुलिस अब बुलंदशहर प्रशासन और स्थानीय बिजली विभाग से अजय कुमार के दावों की पुष्टि कर रही है।