एशिया कप 2025: भारत ने जीता पहला मुकाबला, कुलदीप यादव चमके

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो चुकी है। टूर्नामेंट में भारत के मैच का फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार था। यह इंतज़ार 10 सितंबर को खत्म हुआ, जब भारत और यूएई आमने-सामने हुए। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की पूरी टीम महज़ 57 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा। कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, जबकि शिवम दुबे ने 3 विकेट अपने नाम किए।लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तेज़ी से रन बनाए। हालांकि, अभिषेक 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव मैदान पर उतरे और टीम को आसानी से जीत दिला दी।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा एशिया कप में भारत की बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप सबसे मजबूत है। यही वजह है कि भारत को इस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। एक समय श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें भी एशिया कप में दबदबा रखती थीं, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों के कारण उनकी क्रिकेट स्थिति कमजोर हुई है।