Main Slideप्रदेश

नीतीश कुमार ने भेजी 1263 करोड़ की पेंशन राशि

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार (10 सितंबर, 2025) को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1263.95 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी। यह राशि अगस्त माह की पेंशन है, जिसे एक करोड़ 13 लाख से अधिक लोगों को प्रति व्यक्ति 1100 रुपये के हिसाब से अंतरित किया गया। इसका आयोजन एक अणे मार्ग स्थित संकल्प सभागार में किया गया।

नए लाभुकों को भी स्वीकृति

पिछले माह की तुलना में इस बार 1.23 लाख नए लाभुकों को योजना से जोड़ा गया है। जून से अगस्त तक पेंशनधारियों की कुल संख्या में 2.22 लाख की वृद्धि हुई है।

किन योजनाओं के लाभार्थियों को मिला फायदा?

आज छह प्रकार की योजनाओं के लाभुकों के खाते में राशि अंतरित की गई, इनमें शामिल हैं—

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना

लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

बिहार निःशक्तता पेंशन योजना

जून से बढ़ी पेंशन राशि

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जून माह से वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को मिलने वाली पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर तबकों के उत्थान के लिए सरकार लगातार योजनाएं चला रही है।

योग्य पेंशनधारी छूटे नहीं” – नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी योग्य लाभुक योजना से वंचित न रहे। उन्होंने कहा “आज अगस्त माह की 1100 रुपये की पेंशन राशि लाभार्थियों के खातों में भेजी गई है। समय पर पेंशन मिलने से उन्हें सहूलियत होती है और मुझे खुशी है कि यह मदद सही समय पर उन तक पहुंच रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close