रायबरेली में राहुल गांधी के काफिले को विरोध का सामना, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह धरने पर बैठे

रायबरेली दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बुधवार को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ राहुल गांधी के काफिले के रास्ते में धरने पर बैठ गए और “राहुल वापस जाओ” के नारे लगाए। विरोध के कारण राहुल गांधी का काफिला लगभग एक किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया। पुलिस ने जब मंत्री को हटाने की कोशिश की तो भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
सुबह करीब साढ़े आठ बजे राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हुए। फ्लाइट से लखनऊ पहुंचने के बाद वे सड़क मार्ग से रायबरेली आए। रास्ते में हरचंदपुर में उन्होंने गाड़ी रुकवाकर समाजवादी पार्टी के नेताओं से मुलाकात भी की।
राहुल गांधी 10 और 11 सितंबर को रायबरेली में रहेंगे। इस दौरान वे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, प्रशासनिक बैठकों में शामिल होंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह उनका छठा रायबरेली दौरा है। इससे पहले वे 29 और 30 अप्रैल को यहां आए थे।
इस बीच, राहुल गांधी के दौरे से पहले लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव राहुल निर्मल बागी का एक पोस्टर चर्चा में है। इसमें राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव को ब्रह्मा, विष्णु और महेश के रूप में दर्शाया गया है। बागी का कहना है कि ये तीनों नेता पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग की आवाज बनकर उभरे हैं और वोट चोरी का विरोध कर रहे हैं, इसलिए उन्हें कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु और महेश के तौर पर पेश किया गया है।