Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन में लगाई आग

नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया है। राजधानी काठमांडू में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू होने के बावजूद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने मंत्रियों, पूर्व प्रधानमंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर के आवासों को निशाना बनाया।

स्थिति बिगड़ने पर प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर वहां आग भी लगा दी। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भक्तपुर स्थित निजी आवास में आगजनी के बाद प्रदर्शनकारी नाचते-गाते जश्न मनाते देखे गए।भ्रष्टाचार और सरकारी नीतियों के खिलाफ जारी विरोध के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफ़ा दे दिया। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने उनके इस्तीफ़े को आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने नेपाल की स्थिति पर गहरी चिंता जताई है। ओली के इस्तीफ़े के बाद हालात सामान्य होने की उम्मीद की जा रही है, हालांकि अभी भी पूरे देश में अफरातफरी का माहौल है। इस बीच सरकार की बैठकों को स्थगित कर दिया गया है और संभावना जताई जा रही है कि रिटायर्ड चीफ़ जस्टिस अंतरिम व्यवस्था में अहम भूमिका निभा सकते हैं। नए चुनाव होने में समय लग सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close