छत्तीसगढ़ में अत्याधुनिक तकनीक से होगा मरीजों का इलाज, सीएम विष्णुदेव साय ने किया एरोकॉन 2025 का शुभारंभ

रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एरोकॉन 2025 का शुभारंभ किया। यह संगोष्ठी कैंसर के शोध, रोकथाम और इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम में सीएम साय ने कई बड़े स्वास्थ्य प्रोजेक्ट्स और योजनाओं का ऐलान किया।
नये हॉस्टल और स्वास्थ्य ढांचा
मुख्यमंत्री ने बताया कि रायपुर मेडिकल कॉलेज में 65 करोड़ रुपये की लागत से छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। साथ ही, सरकार का फोकस बस्तर और सरगुजा जैसे दूरस्थ अंचलों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने पर रहेगा। नवा रायपुर में 5,000 बिस्तरों की क्षमता वाली मेडिसिटी बनाई जा रही है, जबकि सरगुजा, धरमजयगढ़ और बस्तर में नये अस्पताल स्थापित होंगे।
कैंसर उपचार में नई तकनीक
सीएम साय ने कहा कि “मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना” के तहत हजारों मरीजों का इलाज संभव हुआ है। कैंसर की दवाइयों और उपकरणों पर जीएसटी घटने से मरीजों को राहत मिली है। राज्य के अस्पतालों में कैंसर उपचार के लिए अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को एम्स रायपुर में रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) कैंसर की पहचान में बेहद उपयोगी साबित हो रही है और सरकार इसे स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से अपना रही है। लगातार स्वास्थ्य बजट में वृद्धि और नये मेडिकल कॉलेज खोलने से चिकित्सा ढांचा और मजबूत होगा।
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का संबोधन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि एरोकॉन 2025 के सातवें आयोजन में कैंसर उपचार से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ एक मंच पर आए हैं, जिससे इलाज के नये आयाम खुलेंगे। उन्होंने कहा कि रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि मध्य भारत के अन्य राज्यों के मरीजों के लिए भी प्रमुख उपचार केंद्र है। भविष्य में अत्याधुनिक तकनीकों और मशीनों के जरिए यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा।सीएम साय ने विश्वास जताया कि एरोकॉन 2025 कैंसर की रोकथाम और उपचार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।