Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

सीएम पुष्कर सिंह धामी की अधिकारियों को सख्त हिदायत: आपदा प्रबंधन, कानून व्यवस्था और जनसुविधाओं पर दिए निर्देश

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में शासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। सीएम ने आपदा प्रबंधन, कानून व्यवस्था, पुनर्निर्माण कार्यों, पर्यटन और जनसुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर व्यापक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता को त्वरित राहत, सुरक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

आपदा प्रबंधन पर जोर

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि वर्षा काल तक राहत सामग्री और ड्राई राशन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। आपदा प्रभावितों के ठहरने, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाओं की उचित व्यवस्था की जाए। फसलों, पेयजल लाइन और सरकारी संपत्तियों को हुए नुकसान का तुरंत आकलन कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाए।नदी-नालों के पास निर्माण पर लगाए गए प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन कराया जाए। उल्लंघन की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण

सीएम ने कहा कि जिलाधिकारी समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण करें और डेंगू, मलेरिया व जलजनित रोगों से बचाव के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की शीघ्र बैठक बुलाने के भी निर्देश दिए।

कानून-व्यवस्था और सुरक्षा

मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि कानून व्यवस्था में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। अनधिकृत आधार कार्ड, वोटर आईडी और कनेक्शन जारी करने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई हो। सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी और चेकिंग बढ़ाई जाए तथा संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। गौवंश संरक्षण के लिए भी प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

चारधाम यात्रा और जनसुविधाएं

धामी ने कहा कि मानसून के बाद चारधाम यात्रा सतर्कता के साथ सुचारू रूप से संचालित हो और श्रद्धालुओं को खराब मौसम की सूचना समय से मिलती रहे। सभी जिलाधिकारी हर 15 दिन में मुख्यमंत्री घोषणाओं और चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भेजें। ग्राम स्तर पर चौपाल, जनसुनवाई, तहसील दिवस और शिविरों का नियमित आयोजन करने के भी निर्देश दिए गए।

स्वच्छता और सेवा पखवाड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती तक ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम मनाने की तैयारी करने के निर्देश दिए गए। इसके तहत सेवा, स्वच्छता और जनसुविधा पर विशेष जोर रहेगा। जिलाधिकारी सप्ताह में कम से कम एक दिन स्वच्छता अभियान में स्वयं भाग लें। क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने और गड्ढामुक्त सड़क अभियान को तेज करने के भी आदेश दिए गए।

जनसुनवाई और पारदर्शिता

सीएम ने कहा कि 1905 सीएम हेल्पलाइन और 1064 एंटी करप्शन कैंपेन की कार्रवाई लगातार जारी रहे। आपदा प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए डिजास्टर वॉलंटियर, संकट मोचन दल और मॉक ड्रिल का आयोजन जिला स्तर पर किया जाए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close