पटना में मेट्रो का सफल ट्रायल रन, जल्द शुरू होगी सेवा

पटना: बिहार की राजधानी में लोगों का लंबे समय से इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। पटना मेट्रो ट्रेन पहली बार डिपो से बाहर निकली और एलिवेटेड ट्रैक पर इसका ट्रायल रन किया गया। करीब साढ़े चार किलोमीटर के इस ट्रायल में मेट्रो आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशनों से होकर गुजरी। यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा।
पूजा-अर्चना के बाद निकली मेट्रो
ट्रायल से पहले पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRCL) के अधिकारियों ने विधिवत पूजा-अर्चना की और नारियल फोड़ा। इसके बाद डिपो से मेट्रो शहर की ओर रवाना हुई। इस दौरान सुरक्षा कारणों से गति नियंत्रित रखी गई।
तीन मुख्य परीक्षण किए गए
ट्रायल के दौरान मेट्रो ट्रेन के तीन अहम हिस्सों की जांच की गई:रोलिंग स्टॉक (RS) फिटनेस – पटरियों पर ट्रेन के प्रदर्शन और सुरक्षा का आकलन।ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (OHE) सिस्टम – मेट्रो को बिजली सप्लाई करने वाली प्रणाली की जांच।ट्रैक फिटनेस – पटरियों की मजबूती और समग्र सुरक्षा का परीक्षण।
अधिकारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में भी अलग-अलग सेगमेंट पर ट्रायल जारी रहेगा। स्पीड बढ़ाकर और घटाकर सुरक्षा मानकों का परीक्षण होगा। उम्मीद है कि सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो का उद्घाटन करेंगे।
नए रंग और सांस्कृतिक पहचान के साथ मेट्रो
पटना मेट्रो का रंग बदल दिया गया है। पहले इसका रंग ब्लू और सिल्वर था, लेकिन अब इसे गेरुआ रंग में रंगा गया है। ट्रेन के डिब्बों पर पटना की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने के लिए गोलघर, महात्मा बुद्ध, महावीर मंदिर और अन्य ऐतिहासिक स्थलों की तस्वीरें लगाई गई हैं।