उपराष्ट्रपति चुनाव: आज होगा नए उपराष्ट्रपति का ऐलान, शाम तक आ सकता है नतीजा

नई दिल्ली: भारत के अगले उपराष्ट्रपति का फैसला आज, मंगलवार 9 सितंबर 2025 को हो जाएगा। इसके लिए लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मतदान कर रहे हैं। चुनाव में एनडीए की ओर से सी.पी. राधाकृष्णन और विपक्षी INDIA गठबंधन की ओर से बी. सुदर्शन रेड्डी उम्मीदवार हैं। नतीजों की घोषणा आज शाम तक किए जाने की संभावना है।
दो सांसदों ने किया चुनाव का बहिष्कार
निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा और अमृतपाल सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
सोनिया गांधी ने डाला वोट
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मतदान के लिए संसद भवन पहुंचीं और अपना वोट डाला।
कांग्रेस का वाईएसआरसीपी पर हमला
कांग्रेस ने वाईएसआरसीपी अध्यक्ष वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी पर एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन का समर्थन करने को लेकर निशाना साधा। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जगन मोहन लोकतांत्रिक ताकतों के साथ खड़े नहीं हुए।
“हम चुनाव जीतने जा रहे हैं” – बी. सुदर्शन रेड्डी
INDIA गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने दावा किया कि उन्हें अपनी जीत पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, “मैं केवल सांसदों की अंतरात्मा की आवाज को जगाने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने कहीं यह नहीं कहा कि क्रॉस-वोटिंग होगी, लेकिन मुझे विश्वास है कि हम जीतेंगे।”
“नैतिक जीत हमारी है” – रेणुका चौधरी
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, “आज का दिन हमारे लिए बहुत अहम है। बी. सुदर्शन रेड्डी जैसे नेता, जिन्होंने बतौर जज महत्वपूर्ण फैसले दिए और तेलंगाना के लिए संघर्ष किया, उन्हें वोट न देना बेहद शर्मनाक है। हार-जीत अपनी जगह है, लेकिन नैतिक तौर पर जीत हमारी है।”