Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तरकाशी में बादल फटा, नौगांव में बाढ़ और भूस्खलन से अफरा-तफरी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के नौगांव इलाके में शनिवार शाम बादल फटने से अचानक बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बन गई। मलबा आने से नौगांव बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। जानकारी के मुताबिक, मलबे से एक मकान दब गया जबकि कीचड़ भरा पानी आधा दर्जन से ज्यादा घरों में घुस गया। हादसे के बाद दिल्ली–यमुनोत्री राजमार्ग बंद करना पड़ा, जिससे यातायात बाधित हो गया।

सीएम ने दिए राहत-बचाव के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने जिला अधिकारी से तुरंत बात कर युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं। धामी ने कहा कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने और हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं।

प्रशासन की कार्रवाई

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि यमुना घाटी के सेवरी फाल पट्टी में बादल फटने से जलधारा में उफान आया और मलबा नीचे की ओर बहने लगा, जिससे निचले इलाकों को नुकसान हुआ। जिला प्रशासन, राज्य आपदा प्रबंधन बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया।

डीएम ने कहा कि भारी बारिश की आशंका के चलते कई लोग पहले ही घर छोड़कर सुरक्षित जगह चले गए थे। इसके बावजूद देवलसारी जलधारा के उफान में एक मिक्सर मशीन, कुछ दोपहिया वाहन और एक कार बह गई। नौगांव बाजार में मलबा और पानी घुसने से हड़कंप मच गया।बर्कोट थाने के निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में SDRF की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और राहत कार्य शुरू किया। फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close