Main Slideराष्ट्रीय

मुंबई बम धमकी मामले में बड़ी सफलता, नोएडा से ज्योतिषी गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शहर में बम धमकी देने के मामले में अहम कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से 50 वर्षीय आश्विन कुमार सुप्रा को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और पिछले पाँच वर्षों से ज्योतिषी और वास्तु सलाहकार के रूप में काम कर रहा था।पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुप्रा ने नोएडा से मोबाइल फोन और सिम कार्ड का इस्तेमाल कर मुंबई पुलिस को व्हाट्सएप के जरिए धमकी भेजी थी। संदेश में दावा किया गया था कि लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकी मुंबई में घुस आए हैं और 400 किलो आरडीएक्स के साथ बड़ा धमाका करने की योजना बना रहे हैं।

4-5 घंटे में ऑपरेशन सफल

धमकी मिलते ही मुंबई पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई। जॉइंट कमिश्नर ने गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से संपर्क किया। इसके बाद जॉइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) और स्वाट टीम ने कार्रवाई शुरू की। महज 4-5 घंटों के भीतर पुलिस ने नोएडा सेक्टर-79 स्थित एक रिहायशी सोसाइटी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से धमकी भेजने वाला मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त किया गया।यह धमकी गुरुवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर आई थी। उस समय शहर में अनंत चतुर्दशी को लेकर सुरक्षा तैयारियां चल रही थीं। संदेश में दावा किया गया था कि 34 गाड़ियों में 400 किलो आरडीएक्स लगाया गया है।

पहले भी मिल चुकी हैं फर्जी धमकियां

पुलिस का कहना है कि इस हेल्पलाइन पर पहले भी कई बार ऐसी धमकियां मिली हैं, जो बाद में झूठी निकलीं। बावजूद इसके, मुंबई पुलिस ने कोई जोखिम न लेते हुए तुरंत हाई अलर्ट जारी किया और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया।क्राइम ब्रांच ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) और अन्य एजेंसियों को भी जानकारी दे दी गई है। वर्ली पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 351 (आपराधिक धमकी) समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।फिलहाल, आरोपी को नोएडा से मुंबई लाया जा रहा है, जहां उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश होगी कि इस धमकी के पीछे उसकी मंशा क्या थी और क्या किसी बड़ी साजिश से उसका कोई संबंध है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close