Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

लखनऊ: मुख्तार अंसारी की ज़मीन पर बने 72 फ्लैट, गरीबों को मिलेगा लाभ

लखनऊ: योगी सरकार ने माफिया मुख्तार अंसारी की ज़मीन पर गरीबों के लिए आवास तैयार कर दिए हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने डालीबाग इलाके में अंसारी के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर चार मंजिला इमारत खड़ी कर 72 फ्लैट बनाए हैं।

360 स्क्वायर फीट का होगा एक फ्लैट

हर फ्लैट का आकार 360 वर्ग फुट है, जिसमें दो कमरे, एक बाथरूम, पेंट्री और बालकनी होगी। इन फ्लैट्स की कीमत 9 से 9.5 लाख रुपये तय की गई है। आवेदन प्रक्रिया लॉटरी प्रणाली से होगी और एलडीए इस महीने के अंत तक इसके लिए विज्ञापन जारी करेगा।

गरीब परिवार होंगे पात्र

ये फ्लैट उन्हीं लोगों को मिलेंगे जिनकी सालाना आय तीन लाख रुपये से कम है। अधिकारियों के मुताबिक, अंसारी और उसके गैंग की करीब 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति पर सरकार ने अब तक कार्रवाई की है। केवल उसके गिरोह में 292 सदस्य थे, जिनकी अवैध संपत्ति पर या तो बुलडोजर चला या कब्जा मुक्त कराया गया।

जनता को सकारात्मक संदेश’

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि माफियाओं की संपत्ति आम जनता के हित में इस्तेमाल होने से सरकार का स्पष्ट संदेश जा रहा है। 2017 से अब तक योगी सरकार माफियाओं की करीब 3,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कार्रवाई कर चुकी है।

मार्च 2024 में हुई थी अंसारी की मौत

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी का मार्च 2024 में बांदा अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। 63 वर्षीय अंसारी मऊ सदर सीट से पांच बार विधायक रहा और 2005 से यूपी व पंजाब की जेलों में बंद था। उसके खिलाफ 60 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close