छत्तीसगढ़ में आज कई अहम कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे पावर कंपनी मुख्यालय का शिलान्यास

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनियों के संयुक्त मुख्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे एनटीपीसी भवन परिसर से शुरू होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-24 पहुंचेंगे और वहां शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे मंत्रालय महानदी भवन जाएंगे, जहां लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण एमओयू कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री शंकर नगर में आयोजित तीजा मिलन समारोह में भी हिस्सा लेंगे और आम लोगों से मुलाकात करेंगे।
केंद्रीय मंत्री अठावले की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजधानी रायपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले शाम 4:30 बजे स्टेट गेस्ट हाउस पहुना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान वे कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में दोपहर 12:30 बजे जिला अध्यक्षों की बैठक होगी। संगठन सृजन अभियान के तहत बुलाई गई इस बैठक में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी। दोपहर 2 बजे से प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी होगी, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज करेंगे। बैठक में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान, ब्लॉक-मंडल कमेटियों के गठन और आगामी धरना-प्रदर्शन की रूपरेखा पर मंथन होगा।
नए सीएम हाउस में करमा तिहार
नवा रायपुर स्थित नए मुख्यमंत्री निवास में कंवर समाज करमा तिहार का आयोजन करेगा। शाम 4 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि होंगे, जबकि आदिम जाति मंत्री रामविचार नेताम अध्यक्षता करेंगे। इसमें करम डार स्वागत पूजा, उपासिन पूजा, करम कथा और जनदर्शन चौपाल जैसे पारंपरिक आयोजन होंगे।
भाजपा का सेवा पखवाड़ा
भाजपा का सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आज कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगा। सुबह 10:30 बजे शुरू होने वाली इस कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, संगठन महामंत्री अजय जामवाल और पवन साय मौजूद रहेंगे। बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी भाग लेंगे।कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा के आवास पर आज दोपहर 12 बजे तीज मिलन समारोह होगा। इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट मंत्री और सांसद-बिधायक शामिल होंगे। बड़ी संख्या में महिलाएं भी तीज उत्सव में शिरकत करेंगी।