Main Slideराष्ट्रीय

कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गाली दी गई, पीएम मोदी का छलका दर्द, कहा- मेरे लिए ये बेहद पीड़ादायक

नई दिल्ली। बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे गए थे। इस घटना को याद करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनकी मां का नहीं, बल्कि पूरे देश की माताओं-बहनों और बेटियों का अपमान है।

पीएम मोदी मंगलवार को बिहार की महिलाओं के लिए सहकारिता से जुड़ी डिजिटल योजनाओं का शुभारंभ कर रहे थे। इसी दौरान अपने संबोधन में उन्होंने इस घटना का जिक्र किया। भोजपुरी में बोलते हुए उन्होंने कहा कि “बिहार में माई के स्थान देवता-पित्तर से भी ऊपर होला।” उन्होंने बताया कि उनकी मां ने गरीबी देखी है और हमेशा उन्हें सेवा और त्याग की सीख दी।

मोदी ने कहा,“मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है। बिहार जैसी समृद्ध परंपरा वाली धरती पर मेरी मां को गालियां दी गईं। यह सिर्फ मेरी मां का नहीं, बल्कि हर मां-बहन-बेटी का अपमान है।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बिहार की जनता ने भी इस तरह के व्यवहार की कभी कल्पना नहीं की होगी। उन्होंने कहा कि जब उन्हें अपनी मां के खिलाफ ऐसी बातें सुननी पड़ीं तो वही दर्द बिहार की जनता ने भी महसूस किया होगा।

उन्होंने भावुक होकर कहा, “मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था। कुछ समय पहले वह हमें छोड़कर चली गईं। उस मां को, जिनका शरीर अब इस दुनिया में नहीं है, कांग्रेस और राजद के मंच से गालियां दी गईं। यह मेरे लिए बेहद पीड़ादायक है। उस मां का क्या दोष था?”

पीएम मोदी ने कहा, ‘एक गरीब मां ऐसे ही तपकर अपने बच्चों को शिक्षा-दीक्षा देती है, ऊंचे संस्कार देती है. इसलिए मां का स्थान देवी-देवताओं से भी ऊपर माना जाता है। बिहार के ही संस्कार हैं और हर बिहारी के मुंह से तो ये बात यूंही निकलती है – माई के स्थान, देवता पित्तर से भी ऊपर होला। इन्हें लगता है कि कुर्सी इन्हें ही मिलनी चाहिए. लेकिन, आपने, देश की जनता जनार्दन ने एक गरीब मां के कामदार बेटे को आशीर्वाद देकर प्रधानसेवक बना दिया. ये बात नामदारों को पच नहीं रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close