पटना में राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला, बोले -“हाइड्रोजन बम आ रहा है, वोट चोरी की सच्चाई सामने आएगी”

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इसकी सच्चाई पूरे देश के सामने आएगी।
राहुल गांधी का वार
राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी के लोग काले झंडे दिखाते हैं। सुन लीजिए, एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है। बीजेपी के लोग तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है। वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता चलने वाली है।”
पीएम मोदी को घेरते हुए उन्होंने कहा, “हाइड्रोजन बम के बाद मोदीजी अपना चेहरा देश को नहीं दिखा पाएंगे।” राहुल ने आगे कहा कि बिहार में नया नारा चल पड़ा है “वोट चोर गद्दी छोड़” जिसे जनता पसंद कर रही है। उन्होंने दावा किया कि यह नारा अब चीन और अमेरिका तक गूंज रहा है।
खरगे ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, “आप बीजेपी-आरएसएस की झोली में गिर चुके हैं। चुनाव के बाद बीजेपी आपको कचरे की तरह फेंक देगी। इलेक्शन तक हमें यही जोश बनाए रखना है। खरगे ने कार्यक्रम में धक्का-मुक्की की घटनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी बड़ी सभा में सुरक्षा इंतज़ाम क्यों नहीं किए गए।
तेजस्वी यादव के तेवर
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि सरकार बदलने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा, “अशोक चौधरी के विभाग के मंत्री के घर से करोड़ों बरामद हुए, लेकिन मुख्यमंत्री उनके घर जाते रहते हैं। ऐसे में क्या कार्रवाई होगी? मोदी जी झूठ की फैक्ट्री चला रहे हैं।राहुल गांधी की मौजूदगी में तेजस्वी ने एक बार फिर सवाल उठाया, *“आपको ओरिजिनल सीएम चाहिए या डुप्लीकेट? सरकार नकल कर सकती है, लेकिन विजन और सोच नहीं।