यूपी में भारी बारिश से स्कूल बंद, दिल्ली-एनसीआर में यमुना का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ का खतरा

लखनऊ/दिल्ली: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुरक्षा कारणों से *मुजफ्फरनगर और मेरठ जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 2 सितंबर को बंद रखने का आदेश* दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने निर्देश जारी कर कहा कि नर्सरी से कक्षा 8 तक के परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी बोर्डों के स्कूलों में अवकाश रहेगा।
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा
वहीं, दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार दोपहर 12 बजे पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर *204.87 मीटर* दर्ज किया गया। चेतावनी का स्तर 204.50 मीटर और खतरे का निशान 205.33 मीटर है। अनुमान है कि मंगलवार शाम तक नदी का जलस्तर *206 मीटर* तक पहुंच सकता है। ऐसे में प्राधिकरणों ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।
गाजियाबाद-नोएडा में अलर्ट
गाजियाबाद और नोएडा प्रशासन ने यमुना किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट होने की एडवाइजरी जारी की है। हथिनीकुंड बैराज से छोड़े जा रहे पानी के कारण दिल्ली-एनसीआर में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है।
नोएडा डीएम मेधा रूपम के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। जारी एडवाइजरी में कहा गया है:
बाढ़ से बचाव के लिए एडवाइजरी
अचानक बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों से दूर रहें।
सुरक्षित पक्के मकानों में शरण लें, अस्थायी ढांचों को खाली करें।
बिजली की व्यवस्था के लिए बैकअप रखें।
फिसलन भरी सड़कों और जलभराव वाले इलाकों से बचें।
अंडरपास, ओवरफ्लो पुल और जलमग्न सड़कों पर वाहन न चलाएं।
बच्चों को बारिश या जलभराव में खेलने से रोकें।
आकाशीय बिजली से बचने के लिए पेड़ों, बिजली के खंभों और खुले स्थानों से दूर रहें।
केवल उबला हुआ या क्लोरीन युक्त पानी ही पिएं।