बेंगलुरु में दर्दनाक हादसा: चप्पल में छिपे सांप के काटने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत

बेंगलुरु: शहर के बाहरी इलाके बन्नेरघट्टा रिज़र्व फॉरेस्ट के पास रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 41 वर्षीय सॉफ्टवेयर कर्मचारी मंजू प्रकाश की मौत उस समय हो गई जब उनके घर के बाहर रखी चप्पल में छुपे सांप ने उन्हें काट लिया।
बिना जाने पहन ली चप्पल
जानकारी के मुताबिक, मंजू प्रकाश दोपहर के समय जूस लेने बाहर निकले और घर के बाहर रखी अपनी क्रॉक्स चप्पल पहन ली। उन्हें अंदाजा नहीं था कि चप्पल के अंदर सांप छिपा है। कुछ देर बाद वे जूस का पैकेट लेकर लौटे और मां को देने के बाद अपने कमरे में आराम करने चले गए।
सांप के काटने का एहसास तक नहीं हुआ
परिजनों ने बताया कि पहले हुए एक हादसे के कारण उनके पैर की संवेदना खत्म हो गई थी। यही वजह रही कि उन्हें सांप के डसने का एहसास तक नहीं हुआ। इस बीच घर के पास काम कर रहे एक मजदूर ने चप्पल में सांप देखा और परिवार को जानकारी दी। जब चप्पल निकाली गई तो उसमें मृत सांप मिला।
कमरे में मिली लाश
कुछ समय बाद मां ने कमरे में जाकर बेटे को उठाने की कोशिश की तो देखा कि उनके मुंह से झाग निकल रहा था। परिवार ने तुरंत उन्हें नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से परिजन और आसपास के लोग गहरे सदमे में हैं।
सतर्कता जरूरी
विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल सांपों का ब्रीडिंग सीजन चल रहा है। इस दौरान वे भोजन और गर्माहट की तलाश में अक्सर घरों और आसपास की जगहों में घुस जाते हैं। लोगों को सलाह दी गई है कि जूते-चप्पल पहनने से पहले ध्यानपूर्वक जांच लें। यह छोटी सी सावधानी बड़े हादसों को टाल सकती है।