Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

निक्की हत्याकांड: दहेज, धोखा और शक की नई कड़ियां

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज के लिए 28 साल की निक्की पाल्या उर्फ निक्की भाटी की संदिग्ध हालात में जलकर मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है। इस केस में इल्जाम सीधे निक्की के पति विपिन भाटी पर लगा है।

घर से ज्वलनशील पदार्थ और सीसीटीवी फुटेज

कासना पुलिस ने जांच में घर के अंदर से ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया है, जिससे निक्की को आग लगाई गई थी। सूत्रों के मुताबिक, घर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे लेकिन घटना के समय दूसरी मंज़िल के कैमरे बंद पाए गए, जबकि गेट और दुकान के बाहर लगे कैमरे चालू थे। इन फुटेज में विपिन 5:30 से 6 बजे के बीच घर के बाहर की बेकरी से होकर अंदर जाता दिख रहा है।

कंचन के बयान पर सवाल

इस केस में निक्की की बहन कंचन अहम किरदार है, क्योंकि वह घटना के वक्त घर के अंदर मौजूद थी। कंचन ने ही पुलिस को FIR दी और निक्की का जलते हुए वीडियो भी रिकॉर्ड किया। लेकिन उसके बयान और सीसीटीवी फुटेज में बड़ा अंतर है। यही वजह है कि पुलिस अब उसके बयान की दोबारा जांच करने जा रही है।

कंचन ने आरोप लगाया था कि उसके जीजा विपिन ने निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई। उसने यह भी दावा किया कि उसने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन निक्की की हालत देखकर बेहोश हो गई। निक्की का छोटा बेटा भी यही बयान दे चुका है।

अस्पताल की रिपोर्ट बनाम घटनास्थल की हकीकत

निक्की की मौत 21 अगस्त की रात हुई। उसे जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां की रिपोर्ट में कहा गया कि आग सिलेंडर फटने से लगी थी। लेकिन पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वहां सिलेंडर फटने के कोई निशान नहीं मिले। उल्टा पुलिस को ज्वलनशील पदार्थ का डिब्बा और लाइटर बरामद हुआ।उसी समय की सीसीटीवी फुटेज में विपिन घर के बाहर दुकान पर खड़ा दिखा, जिससे जांच और भी पेचीदा हो गई है।

विपिन के विवाहेतर संबंध

जांच में एक और चौंकाने वाला एंगल सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, विपिन के विवाहेतर संबंध थे और वह जिस लड़की के साथ रिश्ते में था, उसके साथ भी मारपीट करता था।

सवाल जस के तस

निक्की की मौत दहेज हत्या है या किसी और साजिश का नतीजा—यह अभी साफ नहीं है। सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और अस्पताल की रिपोर्ट, तीनों में बड़ा विरोधाभास है। पुलिस अब हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, ताकि निक्की हत्याकांड की सच्चाई सामने आ सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close