Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

खेत में काम कर रहे बच्चे को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, शव की तलाश जारी

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां गेरुआ नदी किनारे खेत में काम कर रहे 14 वर्षीय बालक को मगरमच्छ पानी में खींच ले गया। घटना के बाद से इलाके में दहशत और मातम पसरा हुआ है।

कैसे हुआ हादसा?

यह घटना सुजौली थाना क्षेत्र के कतर्नियाघाट वन रेंज के आम्बा गांव की है। बुधवार शाम करीब 5:30 बजे गांव निवासी विनोद का बेटा अनिल अपनी चाची राजकुमारी के साथ हल्दी के खेत में घास निकाल रहा था। खेत गेरुआ नदी से सटा हुआ है। इसी दौरान नदी से निकला मगरमच्छ अनिल को दबोचकर पानी में खींच ले गया।

चाची राजकुमारी ने मदद के लिए शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुटे। कुछ देर बाद नदी में मगरमच्छ बच्चे की गर्दन दबोचे दिखाई भी दिया, लेकिन वह दोबारा गहराई में छिप गया।

पुलिस और ग्रामीणों की तलाश जारी

सूचना पर चौकी इंचार्ज मंजेश कुमार, एसआई अक्षेलाल यादव समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीण और वन विभाग की टीम भी बच्चे की तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक शव बरामद नहीं हो सका है।

परिवार में कोहराम

अनिल अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसके पिता मजदूरी करने बलिया जिले गए हुए हैं। घटना की जानकारी फोन पर मिलने के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।फिलहाल, गांव में सन्नाटा पसरा है और नदी किनारे सैकड़ों लोग बच्चे की तलाश में डटे हुए हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close