Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

ग्रेटर नोएडा दहेज कांड: निक्की भाटी की मौत, उलझी गुत्थी में नए खुलासे

ग्रेटर नोएडा में 28 वर्षीय निक्की पाल्या उर्फ निक्की भाटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया है। आरोप है कि निक्की की हत्या दहेज के लिए की गई और इस मामले में उसके पति विपिन भाटी पर गंभीर आरोप लगे हैं।

मृतका की बहन कंचन जो खुद भी उसी परिवार में विवाह के बाद निक्की की जेठानी है ने दावा किया कि विपिन ने निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई। कंचन का कहना है कि अपनी बहन को आग में झुलसते देख वह बेहोश हो गई थी। निक्की के छोटे बेटे ने भी यही बयान दोहराया है।

सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। इनमें से एक वीडियो में निक्की आग की लपटों में घिरी सीढ़ियों से उतरती दिखाई दे रही है। एक अन्य वीडियो उसके अंतिम संस्कार का है, जिसमें निक्की के ससुर को मुखाग्नि देते हुए और परिवार के अन्य सदस्यों को मौजूद देखा गया।निक्की के पिता भिकारी सिंह पाल्या ने आरोप लगाया था कि घटना के बाद ससुर को छोड़कर पूरा ससुराल पक्ष मौके से फरार हो गया था। हालांकि सामने आए वीडियो में कुछ रिश्तेदार मौजूद दिखे, जिससे मामला और उलझ गया है।

अस्पताल की रिपोर्ट बनाम सबूत

अस्पताल की शुरुआती रिपोर्ट में मौत का कारण सिलेंडर फटने से लगी आग बताया गया है। लेकिन पुलिस जांच में मौके पर सिलेंडर ब्लास्ट के कोई सबूत नहीं मिले। उल्टा, घटनास्थल से ज्वलनशील पदार्थ का डिब्बा और लाइटर बरामद हुआ है। इसके अलावा, सीसीटीवी फुटेज में पति विपिन घटना के वक्त घर से बाहर दुकान पर खड़ा नजर आया।

नया एंगल: विवाहेतर संबंध

जांच के दौरान पुलिस को एक और अहम सुराग मिला है। जानकारी के मुताबिक, विपिन के विवाहेतर संबंध थे और इस दौरान वह उस लड़की के साथ भी मारपीट करता था। यह पहलू भी पुलिस की जांच का हिस्सा है।

पुलिस की चुनौती

पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों निक्की के मायके और ससुराल ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए हैं, जिससे तथ्य और दावों में विरोधाभास सामने आ रहे हैं। सबूतों की गुत्थियां उलझने के कारण केस की जांच और पेचीदा होती जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close