बिग बॉस 19: तान्या मित्तल की बॉसगिरी से मचा हंगामा, ट्रोल्स के निशाने पर आईं

रियलिटी शो बिग बॉस 19 की ग्रैंड ओपनिंग 24 अगस्त को हुई और महज दो दिन में ही शो में ड्रामा, गुटबाजी और बहस देखने को मिल रही है। शुरुआत से ही कुछ कंटेस्टेंट्स चर्चा में आ गए हैं, जिनमें बसीर अली, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, तान्या मित्तल और अमाल मलिक शामिल हैं।
इनमें से सबसे ज्यादा सुर्खियां बिजनेसवुमन तान्या मित्तल बटोर रही हैं। शो में एंट्री लेते ही उन्होंने अपने बेबाक बयानों और बॉसगिरी से माहौल गरमा दिया। हालांकि, यही रवैया उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर भी ले आया है।
तान्या की बॉसगिरी और विवादित बयान
एंट्री के साथ ही तान्या ने खुद को “बॉस” कहकर पेश किया और दावा किया कि उनके परिवार वाले भी उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं। उन्होंने कहा महिलाओं को सम्मान आसानी से नहीं मिलता, इसके लिए मांगना पड़ता है। लेकिन मैं इसके लिए 50 साल तक इंतजार नहीं करूंगी।यही नहीं, तान्या ने यह भी कहा कि वह हमेशा बॉडीगार्ड्स के साथ चलती हैं। उन्होंने दावा किया कि महाकुंभ मेले की भगदड़ के दौरान उनके बॉडीगार्ड्स ने करीब 100 लोगों और पुलिसवालों की जान बचाई थी। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह ज्यादा बाहर निकलना पसंद नहीं करतीं। इन विरोधाभासी बयानों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर सवाल उठाए और उन्हें “ओवरएक्टिंग क्वीन” और “बड़बोली” कहकर ट्रोल किया।
अशनूर कौर से भिड़ंत
पहले ही दिन तान्या की अशनूर कौर से तीखी बहस हो गई। तान्या ने अशनूर को “अनग्रेटफुल” और “बदतमीज” कह डाला। जवाब में अशनूर ने तान्या की बातों की पोल खोलते हुए कहा ये कहती हैं कि बाहर निकलना पसंद नहीं, फिर कहती हैं कि बॉडीगार्ड्स और चार गाड़ियों के साथ चलती हैं।इस बहस में कई घरवाले और सोशल मीडिया यूजर्स अशनूर का सपोर्ट करते दिखे। जीशान कादरी ने भी अशनूर का साथ दिया।
अपनी पहचान पर गर्व
तान्या ने कॉमेडियन प्रणीत मोरे से बातचीत में कहा कि उन्होंने बिग बॉस में अपनी संस्कृति और पहचान के साथ एंट्री ली है। उन्होंने कहा”मैं यहां साड़ी पहनकर आई हूं, जबकि कई स्टार्स अपनी छवि बदल लेते हैं। मेरे लिए यही मेरी उपलब्धि है।”उन्होंने खुद को “राजा” बताते हुए कहा कि वह किसी के सपोर्ट से नहीं बल्कि अपनी मेहनत से शो में आई हैं।