यूपी में बाढ़ का खतरा: सीएम योगी ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश, 22 जिले प्रभावित

उत्तर प्रदेश में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है। 22 जिलों के 43 तहसील और 768 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सीएम योगी के निर्देश
सीएम ने स्पष्ट कहा कि कोई भी व्यक्ति बाढ़ की समस्या से परेशान न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।बाढ़ प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाए।उनकी हर आवश्यकता को पूरा किया जाए।मवेशियों के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं।
राहत आयुक्त की रिपोर्ट
राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने जानकारी दी कि अब तक 2,52,839 लोग प्रभावित हुए हैं।33,370 मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। किसी भी परिवार का मकान क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है।37,279 हेक्टेयर क्षेत्रफल बाढ़ की चपेट में है।राहत कार्यों में 550 नावों और मोटरबोट का इस्तेमाल हो रहा है। मंगलवार को ही 6,458 फूड पैकेट और 7,143 लंच पैकेट वितरित किए गए।
किन जिलों में असर
बाढ़ से प्रभावित जिलों में शामिल हैं वाराणसी, प्रयागराज, औरैया, बहराइच, बांदा, मिर्जापुर, कानपुर देहात, चंदौली, फतेहपुर, कानपुर नगर, बाराबंकी, बदायूं, फर्रुखाबाद, गोंडा, हरदोई, कासगंज, लखीमपुर खीरी, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर और उन्नाव।प्रशासन ने सभी जिलों में रेस्क्यू और राहत कार्य को तेज़ कर दिया है।