जम्मू में बारिश का कहर: पुल धंसा, 30 श्रद्धालुओं की मौत, कई जिलों में तबाही

जम्मू-कश्मीर में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने भारी तबाही मचाई है। डोडा, किश्तवाड़, रियासी, राजौरी, रामबन और पुंछ सहित कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं। नदियां उफान पर हैं और कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं।सबसे बड़ा हादसा वैष्णो देवी यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ, जहां 30 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। सेना, NDRF, SDRF और स्थानीय प्रशासन लगातार राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
तवी नदी ने मचाई तबाही
लगातार बारिश से *जम्मू की तवी नदी* प्रलय मचाती दिख रही है। मंगलवार को नदी पर बना एक पुल अचानक धंस गया। हादसे के वक्त पुल पर गाड़ियां चल रही थीं।लाइव वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश के बीच लोग पुल पार कर रहे थे और अचानक उसका एक हिस्सा धंस गया। कई गाड़ियां फंस गईं और लोग जान बचाकर भागते दिखे। फिलहाल पुल पर आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है।
जनहानि और नुकसान
डोडा जिले में चार लोगों की मौत की सूचना है।तीन लोग फिसलकर नदी में बह गए।एक व्यक्ति की मौत मकान गिरने से हुई।
ऊंचाई वाले इलाकों किश्तवाड़, रियासी, राजौरी, रामबन और पुंछ में भी भारी नुकसान हुआ है।मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हालात को गंभीर बताते हुए आपात बैठक बुलाई और सभी जिला अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।