ड्यूटी पर ‘जाम’, कैमरे में कैद लेखपाल साहब, वायरल वीडियो से प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

कासगंज। कासगंज से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने तहसील प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में सहावर तहसील के प्रतापपुर गांव के लेखपाल नरेश को ड्यूटी के दौरान खुलेआम शराब पीते हुए देखा जा सकता है। आसमानी रंग की शर्ट पहने लेखपाल साहब हाथ में गिलास थामे कैमरे के सामने ही जाम छलकाते नज़र आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है, लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, ग्रामीणों में नाराजगी की लहर दौड़ गई। लोगों का कहना है कि जनता जिन अधिकारियों से समस्याओं के समाधान की उम्मीद रखती है, उनका इस तरह सार्वजनिक तौर पर शराब पीना पूरे सिस्टम की छवि धूमिल करता है।
ग्रामीणों ने इसे सेवा नियमों का खुला उल्लंघन बताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी वीडियो को लेकर चर्चाएं तेज हैं और लोग सवाल उठा रहे हैं कि जिम्मेदारी के पद पर बैठे अधिकारियों की इस तरह की हरकत बर्दाश्त योग्य नहीं हो सकती।
फिलहाल तहसील या जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि यदि वीडियो की प्रामाणिकता पुख्ता होती है, तो संबंधित अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई तय मानी जा रही है।यह घटना एक बार फिर सरकारी अमले की कार्यप्रणाली और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े करती है।