पीएम मोदी ने मारुति की इलेक्ट्रिक कार को दिखाई हरी झंडी, 100 देशों में होगा एक्सपोर्ट

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के अंतिम दिन मंगलवार को अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी प्लांट पहुंचे। यहां उन्होंने कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति ई-विटारा के प्रोडक्शन की शुरुआत की। इसी मौके पर हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन को भी हरी झंडी दी गई।
इस लॉन्च के साथ भारत निर्मित ई-विटारा का उत्पादन अब इसी प्लांट में होगा और यहां से इसे दुनिया के करीब 100 देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। बैटरी इलेक्ट्रोड का निर्माण शुरू होने से देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
मारुति की इस पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। कार में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल-2 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) शामिल किए गए हैं।
उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि, “आज भारत की मेक इन इंडिया यात्रा का नया अध्याय शुरू हो रहा है। ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ हमारी वैश्विक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। अब भारत में बने इलेक्ट्रिक वाहन न केवल देश की सड़कों पर दौड़ेंगे, बल्कि सौ से अधिक देशों में भी एक्सपोर्ट किए जाएंगे। यह दिन भारत और जापान की मित्रता को भी नई दिशा देता है।