बिग बॉस 19: दूसरे ही दिन पहला एविक्शन, लेकिन आया हैरान करने वाला ट्विस्ट

मुंबई। बिग बॉस 19 की शुरुआत होते ही घर का माहौल गर्मा गया है। तीखी बहस, रणनीतिक चालें और ड्रामे के बीच शो के दूसरे दिन ही बिग बॉस ने सीज़न का पहला एविक्शन घोषित कर सबको चौंका दिया। इस बार शो का थीम “लोकतंत्र” है, और उसी के तहत घरवालों को आपसी सहमति से तय करना पड़ा कि कौन सा सदस्य सबसे पहले घर से बाहर जाएगा।
फरहाना बनीं पहली एविक्टेड कंटेस्टेंट
25 अगस्त को फरहाना भट्ट बिग बॉस 19 से बाहर होने वाली पहली प्रतिभागी बनीं। घरवालों के साथ उनका तालमेल और बॉन्डिंग कमजोर रही, जिसकी वजह से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले और बाहर कर दिया गया।
लेकिन खेल में आया ट्विस्ट
जैसा कि बिग बॉस के फैंस जानते हैं, शो में कुछ भी उतना सीधा नहीं होता जितना दिखता है। फरहाना को घर से बाहर करने के बजाय सीधे सीक्रेट रूम भेज दिया गया है। यहां से उन्हें घरवालों की हर हरकत और रणनीति पर नज़र रखने का मौका मिलेगा। जब वह वापस लौटेंगी, तो यह ट्विस्ट खेल की दिशा पूरी तरह बदल सकता है।
घर के अंदर बढ़ता ड्रामा
दूसरे एपिसोड में कुनिका सदानंद और बसीर अली के बीच जमकर तकरार देखने को मिली। इसके अलावा घर के कामों को लेकर भी बहसबाजी हुई। ड्रामे और तकरारों के बीच फरहाना का सीक्रेट रूम ट्विस्ट आने वाले एपिसोड्स को और भी रोचक बनाने वाला है।अब देखना यह होगा कि फरहाना अपने दूसरे मौके का कैसे इस्तेमाल करती हैं और क्या उनकी वापसी घर के समीकरणों को पूरी तरह हिला देगी।