Main Slideखेल

डायमंड लीग 2025 फाइनल में नीरज चोपड़ा, खिताब जीतने को तैयार

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एक बार फिर बड़ा इतिहास रचने की दहलीज़ पर हैं। 28 अगस्त को होने वाले डायमंड लीग 2025 के फाइनल में वह मैदान में उतरेंगे। नीरज अब तक दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुके हैं और उनकी गिनती भारत के महानतम खिलाड़ियों में होती है।

नीरज की अब तक की यात्रा

नीरज ने साल 2022 में डायमंड लीग ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद 2023 और 2024 में भी उन्होंने फाइनल तक पहुंचकर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर सके। मौजूदा सीज़न में उन्होंने चार क्वालीफाइंग चरणों में से दो में हिस्सा लिया और अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई।मई में दोहा चरण में उन्होंने 90.23 मीटर का थ्रो कर 90 मीटर के आंकड़े को पार किया था, हालांकि वे जर्मनी के जूलियन वेबर से पीछे दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद जून में पेरिस चरण में 88.16 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड जीता।

इन खिलाड़ियों से मिलेगी चुनौती

फाइनल में नीरज को एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर, केशोर्न वालकॉट, जूलियस येगो, एंड्रियन मार्डारे और स्विट्जरलैंड के साइमन वीलैंड (मेजबान एंट्री) से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। खासकर मौजूदा चैंपियन पीटर्स और जर्मनी के वेबर उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी माने जा रहे हैं।

नीरज का आखिरी टूर्नामेंट 5 जुलाई को बेंगलुरु में आयोजित एनसी क्लासिक था, जहां उन्होंने 86.18 मीटर का थ्रो कर खिताब अपने नाम किया। इस सीज़न में उन्होंने कुल 6 टूर्नामेंट खेले, जिनमें से चार में गोल्ड जीता और दो में सिल्वर।अब नज़रें डायमंड लीग फाइनल पर हैं, जिसके बाद नीरज 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में अपने खिताब का बचाव करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close