Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

शुभांशु को अखिलेश की बधाई, लेकिन BJP पर जमकर साधा निशाना

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी खगोल विज्ञान की जगह ज्योतिष  पर भरोसा करती है। उन्होंने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के उस बयान पर तंज कसा, जिसमें ठाकुर ने प्रभु हनुमान को पहला अंतरिक्ष यात्री बताया था। अखिलेश यादव ने व्यंग्य करते हुए कहा कि “भाजपा कहती है कि सबसे पहले हनुमान जी अंतरिक्ष गए थे, हम तो कहते हैं सारे भगवान अंतरिक्ष में ही रहते हैं।

शुभांशु की उपलब्धि पर बधाई

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने अंतरिक्ष यात्री *शुभांशु शुक्ला* की उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने कहा,
“शुभांशु को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने बहुत मेहनत और प्रशिक्षण के बाद यह सफलता हासिल की है। यह केवल उनके परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। इसमें देश के संसाधन लगे हैं, लेकिन भाजपा हर बार श्रेय लूटने की कोशिश करती है।”
उन्होंने यह भी कहा कि मौका मिलने पर वे शुभांशु से मिलकर अंतरिक्ष यात्रा को लेकर विस्तार से बातचीत करना चाहेंगे।

अनुराग ठाकुर का बयान

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि “हनुमान जी को पहला अंतरिक्ष यात्री माना जा सकता है।” उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर भी लिखा – “पवनसुत हनुमान जी पहले अंतरिक्ष यात्री।

ब्रजेश पाठक का पलटवार

अखिलेश यादव की टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री *ब्रजेश पाठक* ने कड़ा ऐतराज जताया और इसे “हनुमान जी और भारतीय ज्योतिष विद्या का अपमान” बताया।पाठक ने कहा अखिलेश यादव ने हिंदू आस्था और सनातन परंपरा का मजाक उड़ाया है। भारत की प्राचीन ज्योतिषीय गणनाओं और वैदिक खगोलशास्त्र की आज पूरी दुनिया तारीफ़ करती है। नासा तक हमारी परंपराओं को वैज्ञानिक मानता है, लेकिन अखिलेश यादव इन्हें अंधविश्वास कह रहे हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि जिनकी सरकार में रामभक्तों पर गोलियां चलाई गईं, वही नेता आज खुले मंच से भगवान हनुमान जी का मजाक बना रहे हैं। ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव से हिंदू समाज और सनातन परंपरा से माफी मांगने की मांग की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close