मुर्शिदाबाद: टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा ईडी की कार्रवाई में गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बरयान इलाके में आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की। यह कार्रवाई टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा के घर पर की गई। छापे के दौरान विधायक ने अपने दो मोबाइल फोन पास की झाड़ियों में फेंककर भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया। इसके बाद ईडी अधिकारियों ने उन्हें बैठाकर पूछताछ शुरू की।
ईडी की टीम ने झाड़ियों से दोनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। विधायक से उनके ही घर में पूछताछ जारी है और बाहर पुलिस की सख्त सुरक्षा तैनात है।
यह मामला शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ा हुआ है। गौरतलब है कि जीवन कृष्ण साहा को इस मामले में पहले भी 17 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें 2024 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जमानत मिल गई थी। इससे पहले सीबीआई ने भी उन्हें इसी घोटाले में गिरफ्तार किया था। अब एक बार फिर ईडी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है।