Main Slideमनोरंजन

बिग बॉस 19: क्या गौरव खन्ना हैं सीजन के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कंटेस्टेंट? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 19 का आगाज हो चुका है। 24 अगस्त को हुए ग्रैंड प्रीमियर में सुपरस्टार ने दर्शकों को इस सीजन के कंटेस्टेंट्स से रूबरू कराया। शो में इस बार कई चर्चित चेहरे नजर आ रहे हैं, जिनमें अवेज दरबार, अशनूर कौर, अमान मलिक, जीशान कादरी और अनुपमा फेम गौरव खन्ना शामिल हैं।शो की शुरुआत के साथ ही सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर है कि क्या गौरव खन्ना इस सीजन के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं?

गौरव खन्ना का बयान

इंडिया टुडे से बातचीत में गौरव खन्ना ने शो में एंट्री लेने के फैसले और फीस को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा,
“ये अफवाह भी हो सकती है और नहीं भी। लोग बहुत कुछ कहते रहते हैं, लेकिन सुनी-सुनाई बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। मैं कभी भी किसी एक्टर को उसकी फीस के आधार पर नहीं आंकता। मेरा फोकस बस इस बात पर है कि मुझे क्या करना है और इस सीजन में कैसा परफॉर्म करना है। बाकी कौन कितना कमा रहा है, इस पर मैं ध्यान नहीं देता। उन्होंने यह भी बताया कि अपने पिछले रियलिटी शो में उनका फोकस खाना पकाने पर था, लेकिन इस बार उनका लक्ष्य रिश्ते बनाने और उन्हें मजबूत करने पर रहेगा।

पत्नी आकांक्षा चमोला का रिएक्शनगौरव ने अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा,आकांक्षा ने मुझे शो को लेकर कोई खास सलाह नहीं दी। वह असली गौरव को जानती हैं, क्योंकि इतने सालों से मेरे साथ हैं। वह मेरे शो में जाने से खुश हैं और बस इतना कहती हैं कि जाओ और जीतकर आओ। मैं पूरी कोशिश करूंगा अच्छा करने की, लेकिन मैं भी इंसान हूं। अगर जरूरत पड़ी तो लड़ूंगा भी और वो भी पूरी शिद्दत से

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close