Main Slideखेल

CPL 2025 में मोहम्मद रिजवान का निराशाजनक प्रदर्शन, शुरुआती दो मैचों में सिर्फ 33 रन

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम से बाहर किए गए विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का रुख किया है। वह इस सीजन में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की ओर से खेल रहे हैं, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत उनके लिए बेहद खराब रही है।

CPL 2025 के 11वें मुकाबले में सेंट किट्स की टीम को जेसन होल्डर की कप्तानी में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में रिजवान ने 26 गेंदों पर 30 रन बनाए। हालांकि उन्हें अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। उनकी धीमी बल्लेबाजी की वजह से टीम 20 ओवर में सिर्फ 133/9 रन ही बना सकी।

इससे पहले रिजवान बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ 6 गेंदों में केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। यानी शुरुआती दो मैचों में वह अब तक सिर्फ 33 रन ही जोड़ पाए हैं। पहली बार CPL खेल रहे रिजवान को टीम ने फजलहक फारूखी की जगह शामिल किया था। अब आने वाले मैचों में उनका प्रदर्शन देखने लायक होगा, क्योंकि टीम उनसे बड़ी उम्मीदें रखती है।

पॉइंट्स टेबल में एंटीगुआ का दबदबा

इस मुकाबले में एंटीगुआ ने 134 रनों का लक्ष्य 19.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए करीमा गोरे ने सर्वाधिक 52 रन बनाए, जबकि शाकिब अल हसन (25 रन) और ज्वेल एंड्रयू (28 रन) ने भी अहम योगदान दिया।इस जीत के साथ एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की टीम *7 अंकों* के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है, वहीं सेंट किट्स की टीम 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close