बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा: ट्रक-ट्रैक्टर टक्कर में 8 की मौत, 43 घायल

बुलंदशहर में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 43 श्रद्धालु घायल हो गए। हादसा रात करीब 2:10 बजे थाना अरनिया क्षेत्र के अरनिया बाईपास (बुलंदशहर-अलीगढ़ बॉर्डर) पर हुआ।
जानकारी के अनुसार, कासगंज जिले के ग्राम रफातपुर से श्रद्धालुओं का एक जत्था राजस्थान के गोगामेड़ी स्थित जाहरवीर (गोगाजी) मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था। सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे, जिसे डबल डेकर बनाया गया था। इसी दौरान पीछे से आ रहा धान की भूसी से लदा कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार लोग दब गए।
हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। घायलों को तुरंत कैलाश अस्पताल खुर्जा, सीएचसी जटिया और सीएचसी मुनि अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज और बुलंदशहर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल 10 लोग अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज, 10 लोग जिला अस्पताल बुलंदशहर और 23 लोग कैलाश अस्पताल खुर्जा में इलाजरत हैं। पुलिस ने बताया कि दो घायलों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।हादसे की सूचना मिलते ही डीएम, एसएसपी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:
1. ईयू बाबू (40 वर्ष), ट्रैक्टर चालक, निवासी मिलकिनिया थाना सोरों, कासगंज
2. रामबेटी (65 वर्ष), पत्नी सोरन सिंह, निवासी रफातपुर थाना सोरों, कासगंज
3. चांदनी (12 वर्ष), पुत्री कालीचरण, निवासी रफातपुर थाना सोरों, कासगंज
4. घनीराम (40 वर्ष), निवासी मिलकिनिया थाना सोरों, कासगंज
5. मोक्षी (40 वर्ष), निवासी मिलकिनिया थाना सोरों, कासगंज
6. शिवांश (6 वर्ष), पुत्र अजय, निवासी मिलकिनिया थाना सोरों, कासगंज
7. योगेश (50 वर्ष), पुत्र रामप्रकाश, निवासी रफातपुर थाना सोरों, कासगंज
8. विनोद (45 वर्ष), पुत्र सोरन सिंह, निवासी रफातपुर थाना सोरों, कासगंज
यह हादसा पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल पैदा कर गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।