8वें वेतन आयोग पर अपडेट: बैंक कर्मचारियों को नहीं मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी थी। यह आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू होना प्रस्तावित है। हालांकि, इसके लागू होने में अब भी लंबा समय लग सकता है। वजह यह है कि अभी तक आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति नहीं हो पाई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग का लाभ कर्मचारियों तक पहुंचने में 2028 तक का समय लग सकता है।
क्या बैंक कर्मचारियों पर भी लागू होगा 8वां वेतन आयोग?
केंद्रीय वेतन आयोग केवल केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स पर लागू होता है। इसके लागू होने पर सभी केंद्रीय विभागों के कर्मचारियों की सैलरी और रिटायर कर्मियों की पेंशन में बढ़ोतरी होगी।लेकिन सरकारी बैंकों के कर्मचारियों पर यह लागू नहीं होगा। उनकी सैलरी और भत्ते भारतीय बैंक संघ (IBA) और यूनियनों के बीच हुए समझौतों के आधार पर संशोधित किए जाते हैं। इसलिए बैंक कर्मियों को 8वें वेतन आयोग का सीधा फायदा नहीं मिलेगा।
अधिसूचना का इंतजार
8वें वेतन आयोग की आधिकारिक अधिसूचना अभी तक जारी नहीं हुई है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने 12 अगस्त को राज्यसभा में बताया कि आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस तय करने के लिए विभिन्न मंत्रालयों और राज्यों से सुझाव मांगे गए हैं। जनवरी और फरवरी 2025 में इस संबंध में रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और सभी राज्यों को पत्र भेजे गए थे। अभी तक सभी सुझाव प्राप्त नहीं हुए हैं, इसलिए अधिसूचना लंबित है।सरकार का कहना है कि अधिसूचना “उचित समय पर” जारी की जाएगी। इसके बाद ही आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।