एशिया कप 2025: अफगानिस्तान ने घोषित किया स्क्वाड, राशिद खान होंगे कप्तान

एशिया कप 2025 का आयोजन यूएई में होने जा रहा है और इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को सौंपी गई है। टीम में ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई भी शामिल हैं।
ओपनिंग जोड़ी
पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान को स्क्वाड में शामिल किया गया है और उम्मीद है कि यही दोनों खिलाड़ी ओपनिंग करेंगे। इसके अलावा टीम में अनुभवी *गुलबदीन नईब* और *करीम जनत* जैसे ऑलराउंडर्स भी मौजूद हैं।
गेंदबाजी अटैक
तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई नवीन-उल-हक करेंगे। उन्होंने आखिरी बार अफगानिस्तान के लिए 2024 में टी20 इंटरनेशनल खेला था और अब तक 67 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनके साथ फजलहक फारूकी भी पेस अटैक को मजबूती देंगे।
स्पिन विभाग हमेशा की तरह अफगानिस्तान की ताकत रहेगा। *राशिद खान* के अलावा नूर अहमद, मुजीब उर रहमान और युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर* को भी जगह मिली है।
अफगानिस्तान का स्क्वाड (एशिया कप 2025)
कप्तान राशिद खान खिलाड़ी: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
रिजर्व खिलाड़ी वफीउल्लाह ताराखिल, नांग्याल खारोटे, अब्दुल्ला अहमदजई