प्रदेश

जानकीपुरम सेवा केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन, ब्रह्मा कुमारीज और बलरामपुर हॉस्पिटल की पहल

लखनऊ : ब्रह्मा कुमारीज द्वारा दिनांक 22 अगस्त को जानकीपुरम सेवा केंद्र पर एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बलरामपुर हॉस्पिटल की टीम ने आकर सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम में लगभग 70 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और यह संकल्प लिया कि आगे भी समाज सेवा के ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।शिविर के दौरान डॉ0 अपूर्वा बाजपेई डॉ0 स्मिता गोविला आदि ने रक्तदान के महत्व और स्वास्थ्य संबंधी लाभों की जानकारी दी।

सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुमन बहन ने सभी रक्तदाताओं, बलरामपुर हॉस्पिटल की टीम और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। यह शिविर पूर्णतः सफल रहा और समाज को यह प्रेरक संदेश दिया कि “रक्तदान सबसे बड़ा दान है, जो किसी की जिंदगी बचा सकता है।”

ईश्वरीय सेवा में
ब्र कु संजय जानकीपुरम लखनऊ |
मो नं – 993 549 0 380

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close