Main Slideराष्ट्रीय

कर्नाटक विधानसभा में डीके शिवकुमार ने गाई RSS प्रार्थना की पंक्तियां, विपक्ष हुआ हैरान

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने शुक्रवार को विधानसभा में सबको चौंका दिया। चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ की घटना पर चर्चा के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रार्थना “नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे” की शुरुआती पंक्तियां गा दीं। कांग्रेस नेता के मुंह से यह सुनकर भाजपा विधायकों ने तालियां बजाईं, जबकि कांग्रेस खेमे में सन्नाटा छा गया।

गौरतलब है कि आईपीएल में आरसीबी की जीत के बाद आयोजित कार्यक्रम में मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी। विपक्ष ने शिवकुमार पर आरोप लगाया कि वह आरसीबी खिलाड़ियों के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट से स्टेडियम तक मौजूद रहे और झंडा लहराकर भीड़ को उत्साहित किया, जिससे हालात बिगड़े।

आरोपों के जवाब में शिवकुमार ने कहा मैं कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ  का सदस्य हूं। सचिव समेत वहां के लोग मेरे मित्र हैं। बतौर बेंगलुरु प्रभारी मंत्री मैं एयरपोर्ट और स्टेडियम गया था। कर्नाटक का झंडा थामा, आरसीबी को शुभकामनाएं दीं और कप को चूमा। मैंने अपना कर्तव्य निभाया।”

उन्होंने आगे कहा कि हादसे जैसी घटनाएं अन्य राज्यों में भी हुई हैं और जरूरत पड़ी तो उनकी सूची भी सदन में पेश करेंगे। इसी दौरान भाजपा नेता आर. अशोक ने उन्हें उनकी पुरानी टिप्पणीआरएसएस की चड्डी पहनने mकी याद दिलाई। इस पर मुस्कराते हुए शिवकुमार ने  प्रार्थना गाना शुरू कर दिया।

भाजपा विधायक वी. सुनील कुमार ने व्यंग्य करते हुए कहा उम्मीद है कि ये पंक्तियां सदन के रिकॉर्ड से हटाई नहीं जाएंगी।” जवाब में शिवकुमार ने कहा कि सरकार ने हादसे के बाद तुरंत कार्रवाई की है और पुलिस अधिकारियों व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्रबंधन के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close