पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका, दिग्गज अभिनेता और हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला का निधन

मोहाली: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता और मशहूर हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला का आज सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। 65 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से न केवल पंजाबी सिनेमा बल्कि उनके लाखों प्रशंसकों के बीच गहरा शोक छा गया है।
हंसी की पहचान बने जसविंदर भल्ला
जसविंदर भल्ला केवल एक अभिनेता नहीं थे, बल्कि वह नाम थे जिन्होंने पंजाबी फिल्मों में कॉमेडी को एक नई ऊंचाई दी। उनकी बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग, चुटीले संवाद और व्यंग्यात्मक अंदाज ने हर पीढ़ी के दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया। उनकी उपस्थिति भर से सिनेमा हॉल में हंसी गूंज उठती थी।
उन्होंने ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘गड्डी चलती है छलांगा मार के’, ‘जिंद जान’ और ‘बैंड बाजे’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता। उनके निभाए किरदार सिर्फ हंसाते ही नहीं थे, बल्कि समाज की सच्चाइयों पर हल्के-फुल्के अंदाज में कटाक्ष भी करते थे।
साफ-सुथरी कॉमेडी की मिसाल
भल्ला ने हमेशा जड़ों से जुड़ी, सादगी और सहजता भरी कॉमेडी को अपनाए रखा। उन्होंने यह साबित किया कि असली हास्य का मज़ा फूहड़पन में नहीं, बल्कि शब्दों के सही इस्तेमाल और बेहतरीन टाइमिंग में छिपा होता है। इसी वजह से वे हर वर्ग और हर उम्र के दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे।
फिल्मों के साथ शिक्षा जगत से भी जुड़ा रहा सफर
भल्ला का योगदान सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं था। वे ‘छनकटा’ कॉमेडी सीरीज में ‘चाचा चतुर सिंह’ और ‘भाना’ जैसे यादगार किरदारों के लिए भी जाने जाते थे। इसके अलावा, वे लुधियाना के पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) में प्रोफेसर रहे और पंजाब विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान (एग्रीकल्चर साइंस) में पीएचडी की डिग्री हासिल की थी।
अंतिम संस्कार 23 अगस्त को
जसविंदर भल्ला के निधन की खबर से पूरे पंजाबी मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। कलाकारों से लेकर आम दर्शकों तक सभी उनकी कमी को गहराई से महसूस कर रहे हैं। उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट में किया जाएगा, जहां बड़ी संख्या में प्रशंसकों और फिल्म जगत की हस्तियों के जुटने की संभावना है।