Main Slideखेल

एशिया कप 2025: 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान भिड़ंत, दोनों टीमों की स्क्वाड का ऐलान

नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा रोमांचक मुकाबला अब ज्यादा दूर नहीं है। भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को एशिया कप 2025 के महामुकाबले में आमने-सामने होंगी। हर बार की तरह इस बार भी दोनों देशों के फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

T20I रिकॉर्ड में भारत का दबदबा

भारत और पाकिस्तान अब तक T20I क्रिकेट में कुल 13 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इनमें से 10 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 3 ही मैच जीत पाया है। साफ है कि इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है।

पिछला सामना: T20 वर्ल्ड कप 2024

दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुई थी, जहां भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया था। उस मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे और भारत को जीत दिलाई थी।

एशिया कप में अब तक का इतिहास

टी20 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक केवल 3 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 2 में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान ने 1 बार बाज़ी मारी है। आंकड़े बताते हैं कि एशिया कप में भी भारत की पकड़ मजबूत रही है।

भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टीम की कप्तानी *सूर्यकुमार यादव* को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल होंगे। चयनकर्ताओं ने इस स्क्वाड में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण रखा है। तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी भी टीम के लिए बड़ी राहत है।

भारत की 15 सदस्यीय स्क्वाड (एशिया कप 2025):

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close