मोतिहारी में गैंगवार: दो कुख्यात बदमाशों की मौत, इलाके में फैली सनसनी

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में गुरुवार देर रात दो कुख्यात गिरोहों के बीच हुई गैंगवार में दो बदमाशों की मौत हो गई। घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दारियापुर मठ के पास की बताई जा रही है। गोलीबारी में कुख्यात धनंजय गिरी और उसके शागिर्द गुड्डू यादव मारे गए, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
कैसे हुई घटना
सूत्रों के मुताबिक, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कुख्यात धनंजय गिरी और 25 हजार के इनामी अपराधी सरोवर आलम के बीच पुरानी रंजिश थी। बताया जा रहा है कि सरोवर आलम ने फोन कर धनंजय गिरी को दारियापुर मठ के पास बुलाया था। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कहासुनी बढ़ी और देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं।
फायरिंग में धनंजय गिरी का करीबी गुड्डू यादव मौके पर ही ढेर हो गया। जबकि गंभीर रूप से घायल धनंजय गिरी को इलाज के लिए मोतिहारी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही संग्रामपुर थाना पुलिस और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे। मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की जांच के लिए अरेराज एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। साथ ही एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, मारे गए दोनों बदमाशों के खिलाफ कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। मई 2022 में धनंजय गिरी हथियार और चरस के साथ ट्रक लूटने की योजना बनाते हुए सुगौली में पकड़ा गया था और तब वह अपने छह साथियों संग जेल भेजा गया था।
ग्रामीणों का आक्रोश
डबल मर्डर की सूचना फैलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर दारियापुर-तुरकौलिया मार्ग जाम कर दिया और आगजनी की। हालांकि, बाद में पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और बाद में परिजनों को सौंप दिया।