Main Slideराष्ट्रीय

उपराष्ट्रपति चुनाव: बी. सुदर्शन रेड्डी ने दाखिल किया नामांकन, NDA के उम्मीदवार राधाकृष्णन की जीत लगभग तय

नई दिल्ली। विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, शरद पवार, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, रामगोपाल यादव, डीएमके सांसद तिरुचि शिवा और शिवसेना (UBT) के संजय राउत सहित कई विपक्षी नेता मौजूद रहे।

रेड्डी के नामांकन पत्र चार सेटों में दाखिल किए गए। इन पर 160 सांसदों ने प्रस्तावक और अनुमोदक के तौर पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और खरगे जैसी बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं। विपक्ष की ओर से लगभग 80 सांसद नामांकन प्रक्रिया में प्रस्तावक और अनुमोदक बने।

रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश होने के साथ-साथ गोवा के लोकायुक्त भी रह चुके हैं। वे हैदराबाद स्थित अंतरराष्ट्रीय माध्यस्थम् एवं मध्यस्थता केंद्र के न्यासी बोर्ड के सदस्य हैं। नामांकन से पहले उन्होंने विपक्षी गठबंधन INDIA के नेताओं से मुलाकात की थी। संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में विपक्ष की ओर से उनके सम्मान में एक felicitation कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें खरगे, सोनिया गांधी और शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें सम्मानित किया।

NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का नामांकन

इससे पहले बुधवार को NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। राधाकृष्णन ने चार सेटों में नामांकन किया, जिनमें हर सेट पर 20 प्रस्तावक और 20 अनुमोदकों के हस्ताक्षर थे। प्रधानमंत्री मोदी पहले सेट के मुख्य प्रस्तावक रहे।

नंबर गेम में NDA आगे

इस बार के उपराष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचक मंडल में कुल 782 सांसद शामिल हैं, जिनमें 542 लोकसभा से और 240 राज्यसभा से हैं। जीत के लिए 391 सांसदों का समर्थन जरूरी है।

NDA के पास 422 सांसदों का समर्थन है। विपक्ष के पास 312 सांसद हैं। इस आंकड़े के आधार पर सीपी राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि NDA उम्मीदवार कितने बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close